3 महीने पहले सस्पेंड कांस्टेबल की ओवरब्रिज पर मिली लाश- नजदीक में ही..

मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया गया।

Update: 2025-09-27 10:06 GMT

आगरा। तकरीबन 3 महीने पहले थाने से सस्पेंड किए गए कांस्टेबल की ओवर ब्रिज के ऊपर लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक सिपाही की लाश के पास चूहे मारने की दवा भी पड़ी मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शनिवार को एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया है कि पुलिस विभाग से सस्पेंड चल रहे विवेक की लाश कैलाश मोड़ स्थित फुट ओवर ब्रिज पर पड़ी मिली है।

उन्होंने बताया की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को कैलाश मोड़ स्थित फुट ओवर ब्रिज पर लाश पड़े होने की जानकारी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर कांस्टेबल की सिंह शिनाख्त की थी। मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुला लिया गया।

बताया जा रहा है कि लाश के समीप ही पुलिस को चूहे मारने की दवा भी पड़ी मिली है, जिसके चलते पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को सुसाइड ही मानकर चल रही है।

उन्होंने बताया है कि वर्ष 2015 के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए बुलंदशहर जनपद के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर पूठा के रहने वाले विवेक की आगरा में तैनाती थी।

वर्ष 2024 की 27 जुलाई को पिनाहट थाने से छुट्टी लेकर घर गए कांस्टेबल इसके बाद ड्यूटी पर वापस नहीं लौटे, तकरीबन 1 साल तक कांस्टेबल के गैर हाजिर रहने पर 2025 की 28 जून को विवेक को सस्पेंड कर दिया गया था। वर्तमान में अभी पुलिस लाइन में विवेक तैनात थे।Full View

Tags:    

Similar News