टोल प्लाजा पर आपस में भिड़ी तीन बसें- पैसेंजर में मची चीख पुकार
उससे पहले एक प्राइवेट बस रोडवेज से आगे खड़ी हुई थी।;
मुरादाबाद। दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर टोल प्लाजा के पास हुए हादसे में तीन बसें आपस में भिड़ गई। दो रोडवेज बस तथा एक प्राइवेट बस के आपस में टकराने के बाद उनमें सवार पैसेंजर में चीख पुकार मच गई। एक रोडवेज बस के ड्राइवर के सिर में टांके आए हैं।
शुक्रवार को दिल्ली- लखनऊ हाईवे पर जनपद मुरादाबाद के मूढ़ापांडे थाना क्षेत्र में मुरादाबाद एवं रामपुर के बीच नियामतपुर टिकरोटिया स्थित टोल प्लाजा पर हुए हादसे में शाहजहांपुर डिपो की बस को लेकर परिचालक आदर्श कुमार अपने ड्राइवर के साथ दिल्ली से सवारियां लेकर शाहजहांपुर जा रहा था।
बस के भीतर तकरीबन 22 सवारियां बैठी हुई थी नियामतपुर इकरोटियां टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन लगी हुई थी, इसी वजह से रोडवेज बस टोल प्लाजा पर रोक दी गई। उससे पहले एक प्राइवेट बस रोडवेज से आगे खड़ी हुई थी।
इसी दौरान पीछे से फर्राटा भरती हुई आई बरेली डिपो की वातानाकुलित जनरथ बस ने फिरोजाबाद डिपो की बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसमें सवार यात्री सीटों पर गिर पड़े और शाहजहांपुर डिपो की बस के ड्राइवर राम सिंह का सिर आगे शीशे में जाकर लगा, जिससे उसका सिर्फ फूट गया और खून बहने लगा।
पीछे से लगी जबरदस्त टक्कर की वजह से शाहजहांपुर डिपो की बस आगे खड़ी प्राइवेट बस में जा घुसी। प्राइवेट बस में भी 45 से अधिक सवारियां थी और एसी बस तकरीबन 20 यात्रियों को लेकर जा रही थी।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए पैसेंजर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाया है।