AIMIM जिलाध्यक्ष को धमकी- पार्टी ग्रुप पर आया जान से मारने का मैसेज

पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की डिमांड की है।

Update: 2025-08-29 09:02 GMT

सुल्तानपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी गई है। पार्टी के विधानसभा ग्रुप में कार्यकर्ता के नंबर से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है।

शुक्रवार को हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष सरफराज अहमद को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।

कोतवाली देहात के गांव पकड़ी के रहने वाले उरूज अहमद खान की ओर से इस संबंध में कोतवाली देहात थाने पर दर्ज कराई शिकायत में बताया गया है कि पार्टी का एक व्हाट्सएप ग्रुप ए आई एम आई एम विधानसभा जयपुर के नाम से संचालित है।


इस ग्रुप में ग्राम गजेहडी के रहने वाले पार्टी के कार्यकर्ता गुलाम अली के व्हाट्सएप नंबर से धमकी भरा संदेश आया है। उरूज ने अपनी शिकायत में धमकी देने वाले का व्हाट्सएप नंबर और धमकी भरे संदेश का स्क्रीनशॉट भी शिकायती पत्र के साथ संलग्न किया है।

उन्होंने पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही की डिमांड की है।

इंस्पेक्टर कोतवाली देहात अखंड देव मिश्रा ने इस मामले को लेकर बताया है कि तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News