गीला कपड़ा ऐसे ले गया नवयुवक की जान- परिजनों में मचा कोहराम

अचानक हुए इस हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।;

Update: 2025-08-16 08:00 GMT

अंबेडकर नगर। गीला कपड़ा युवक की जान का दुश्मन बन गया। सुखाते समय पंखे से लगे गीले कपड़े में दौड़े करंट की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई है। अचानक हुए इस हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

शनिवार को अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर सुकरौली गांव में रहने वाला 24 वर्षीय अजीत कुमार गीले कपड़े को पंखे की हवा की मदद से सुख रहा था।

इस दौरान गीला कपड़ा पंखे को छू गया, जिसमें करंट उतर रहा था। गीले कपड़े के पंखे के संपर्क में आते ही उसमें करंट दौड़ पड़ा और इसकी चपेट में आकर अजीत कुमार बेहोश हो गया। युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि तीन भाइयों में सबसे बड़े अजीत कुमार ने हाल ही में पिछले दिनों b.ed की पढ़ाई पूरी की थी, युवक की असमय हुई मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News