ब्रेन हेमरेज की आई थी खबर- बोले मंत्री मैं पूरी तरह से स्वस्थ
यह बात सही है कि मुझे थोड़े उपचार और शांतिपूर्ण वातावरण की जरूरत थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुद के स्वस्थ होने का दावा करते हुए कहा है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, यह बात सही है कि मुझे थोड़े उपचार और शांतिपूर्ण वातावरण की जरूरत थी।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने खुद के पूरी तरह स्वस्थ होने का दावा किया है, पहले खबर आई थी कि मंत्री को टेंशन की वजह से ब्रेन हेमरेज हुआ है।
मंगलवार को सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर लिखी पोस्ट में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं यह बात सही है कि मुझे थोड़े उपचार और शांतिपूर्ण वातावरण की जरूरत थी, इसलिए मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक की देखरेख में अपना इलाज करवा रहा हूं।
उल्लेखनीय है कि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को लेकर पहले खबर आई थी कि 3 अक्टूबर को वह नींद की दवा खाकर सोए थे, सवेरे उठने पर जब उन्हें तकलीफ हुई तो उन्हें लखनऊ ले जाकर भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने उनकी एमआरआई जांच की तो उसमें ब्रेन हेमरेज सामने आया है। हालांकि मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने मंत्री को मेदांता में एडमिट किए जाने के दावों का खंडन किया है।