कांवड़ियों को गुंडा कहने पर स्वामी प्रसाद के घर के बाहर हंगामा
गुंडे और माफिया कांवड़ यात्रा की आड़ में माहौल बिगाड़ रहे हैं।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया होने की बात कहे जाने से नाराज कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के घर को गंगाजल से शुद्ध करने पहुंचे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों ने कहा है कि हम स्वामी प्रसाद मौर्य के घर को गंगाजल से शुद्ध करने जा रहे थे, क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू होकर भी हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा है कि हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम हो रहा है, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य को यह सब दिखाई नहीं देता है और वह ऐसे लोगों के खिलाफ कभी भी कुछ नहीं बोलते हैं।
कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा यह कहे जाने पर भी गहरी आपत्ति जताई है कि कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं, यह लोग सत्ता से संरक्षित हैं। भगवान शिव के भक्त भोले होते हैं, वह ऐसा कर ही नहीं सकते, गुंडे और माफिया कांवड़ यात्रा की आड़ में माहौल बिगाड़ रहे हैं।