फिर ले गया खड़ा ट्रक कार सवार की जान- टक्कर लगते की कर हुई क्षतिग्रस्त
एक वाहन को बचाने के प्रयास में मनोज की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।;
हापुड। सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन लगातार दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं किए जाने से लगातार हो रहे हादसों में अब एक और कार सवार की जान चली गई है।
हापुड़ जनपद के मसूरी- गुलावठी मार्ग पर हुए बड़े हादसे में गाजियाबाद के संजय नगर का रहने वाला मनोज भाटी अपनी कार में सवार होकर मसूरी से चलकर गुलावठी की तरफ जा रहा था।
धौलाना पहुंचने पर अरविंद डेयरी के पास सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में मनोज की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार धमाका हुआ और उसकी आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
सूचना दिए जाने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस में कार सवार मनोज को तुरंत धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान की मनोज की मौत हो गई।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक पुलिस ने मनोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जाएगी।