युवक को मिली पड़ोसन के होटल में मिलने की सजा- बॉयफ्रेंड तो..
पुलिस ने महिला के पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
झांसी। बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पहुंची महिला को पकडने जब उसका पति और परिजन पहुंचे तो बॉयफ्रेंड तो गच्चा देकर मौके से भाग गया, लेकिन इस दौरान किसी काम से होटल गया पड़ोसी पति और उसके परिजनों के हत्थे चढ़ गया। दुकान पर ले जाकर युवक की जमकर कुटाई की गई। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिला के पति समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जनपद के मऊरानीपुर के रहने वाले स्टील कारोबारी को अपनी पत्नी का किसी के साथ अफेयर होने का अंदेशा था, सोमवार की शाम को स्टील कारोबारी की पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए होटल में पहुंची थी, किसी भेदी के जरिए इसकी जानकारी स्टील कारोबारी तक पहुंच गई।
बस फिर क्या था, स्टील कारोबारी अपने परिजनों को साथ लेकर होटल में जा धमका, बॉयफ्रेंड को जैसे ही गर्लफ्रेंड का पति और उसके परिजन होटल में दिखाई दिए, वैसे ही वह गर्लफ्रेंड को होटल में ही छोड़कर मौके से भाग निकला।
अचानक सामने आए पति को देखकर घबराई महिला को होटल में पड़ोसी सोनू उर्फ प्रमोद आर्य नजर आ गया और वह उससे बाहर निकालने में मदद की गुजारिश करने लगी, इसी दौरान स्टील कारोबारी के परिजनों ने पड़ोसी और महिला को पकड़ लिया।
इस दौरान पति और उसके घर वाले सोनू को दुकान पर ले गए जहां उसकी बेरहमी के साथ जमकर कुटाई की गई। इस दौरान सोनू उर्फ प्रमोद आर्य खुद को निर्दोष बताते हुए किसी काम से होटल जाने की बात कहता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।
बॉयफ्रेंड के साथ होटल में पकड़ी गई महिला ने भी सोनू को बेकसूर बताया, लेकिन उसकी दलील भी बेकार गई। पीड़ित की तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी पति तथा एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।
मऊरानीपुर सीओ मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि पिटाई का शिकार हुआ प्रमोद जयंती पैलेस के पास मौजूद था, लेकिन गलतफहमी के चलते राजेश, मुकेश एवं अन्य लोगों ने प्रमोद के साथ मारपीट कर दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच प्रमोद के साथ हुई मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।