शटरिंग खोलने समय गिरे छज्जे और दीवार के मलबे में दबे मजदूर की..

सुशील के दब जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।;

Update: 2025-08-02 11:30 GMT

बाराबंकी। निर्माणाधीन मकान का शटरिंग खोलने समय हुए हादसे में शटरिंग के साथ छज्जा और दीवार गिर जाने से उसे खोल रहा श्रमिक मलबे में दब गया। ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए मजदूर की आज मौत हो गई है।

बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबियापुर गांव में निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा 23 वर्षीय सुशील कुमार जिस समय शटरिंग खोल रहा था तो शटरिंग के साथ छज्जा और दीवार भी भरभराकर नीचे गिर गई।

मलबे में सुशील के दब जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।मौके पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे सुशील को बाहर निकाला।

परिजन तुरंत सुशील को स्थानीय अस्पताल में ले गए, जहां से गंभीर हालत के चलते सुशील को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ के इंटीग्रल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज शनिवार को सुशील की मौत हो गई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के चाचा ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।Full View

Tags:    

Similar News