बिजली कड़कने के साथ गिरी झुग्गी की दीवार- नाले में बही महिला

इस दौरान आरओबी के पास तेज बारिश के चलते नाले किनारे बसी झुग्गी बस्ती में एक झुग्गी की दीवार भरभराकर गिर गई।

Update: 2025-07-10 06:48 GMT

गाजियाबाद। वातावरण में हो रही झमाझम बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ ही झुग्गी की दीवार भरभराकर गिर गई। इस दौरान झुग्गी में रह रही महिला नाले में जा गिरी और वह पानी में डूब गई। महिला को खोजने की कोशिश की जा रही है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर में हुए हादसे में झमाझम बारिश के दौरान जब आकाशीय बिजली ने जोरदार गर्जना की तो उसी समय शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई। इस दौरान आरओबी के पास तेज बारिश के चलते नाले किनारे बसी झुग्गी बस्ती में एक झुग्गी की दीवार भरभराकर गिर गई।इस दौरान झुग्गी में रह रही महिला नजदीक बह रहे नाले में जा गिरी। तेज बहाव के कारण महिला नाले में उफन रहे पानी में बह गई।


मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने महिला की तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी महिला का पता नहीं चल पाया। बाद में पुलिस और प्रशासन की टीम में महिला की खोजबीन में जुट गई।Full View

Similar News