बारिश की मार से बेहाल नगर पंचायत के बारात घर की गिरी दीवार

गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय दीवार गिरने की यह घटना हुई उस वक्त कोई आसपास मौजूद नहीं था।;

Update: 2025-06-30 07:37 GMT

बिजनौर। लगातार हो रही बारिश की मार से बुरी तरह बेहाल हुई नगर पंचायत के बारात घर की दीवार भरभराकर गिर गई है।गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय दीवार गिरने की यह घटना हुई उस वक्त कोई आसपास मौजूद नहीं था।

सोमवार को जनपद बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में हुई भरभराकर दीवार गिरने की घटना में नगर पंचायत की ओर से निर्मित कराए गए बारात घर की दीवार गिर गई है। बताया जा रहा है कि कस्बे में लगातार हो रही बारिश की मार से बारात घर की दीवार बुरी तरह से बेहाल हो गई थी।



नजदीक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दीवार गिरने की घटना में गनीमत इस बात की रही है कि जिस वक्त नगर पंचायत की यह दीवार भरभराकर गिरी, उस समय कोई आसपास मौजूद नहीं था। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से लोगों के सम्मुख अनेक समस्याएं उत्पन्न हो गई है। कस्बे के कई इलाकों में रविवार की सवेरे से बिजली आपूर्ति बाधित है और सोमवार को भी यही स्थिति जारी है।

बिजली नहीं होने की वजह से घरों में आपातकालीन विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए इनवर्टरों ने जवाब दे दिया है। सड़कों पर हुए जल भराव की स्थिति की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।Full View

Similar News