बारिश में गिरी ईंट भट्ठे के गोदाम की दीवार- साइकिल सवार की मौत

जिसके चलते मलबे में दबे साइकिल सवार की मौत हो गई है।

Update: 2025-08-31 12:28 GMT

चंडीगढ़। गांव में हो रही भारी बारिश के कारण ईंट भट्टे के गोदाम की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 58 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री ने बारिश के मौजूदा हालातो को देखते हुए प्रधानमंत्री से 60000 करोड रुपए के फंड की डिमांड की है।

मानसा के जवाहर के गांव में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हुए जल भराव के चलते ईंट भट्टे के गोदाम की दीवार भरभराकर नीचे गिर गई, इसी दौरान साइकिल पर सवार होकर जा रहा 28 वर्षीय किसान जगजीवन सिंह दीवार के मलबे की चपेट में आ गया। जिसके चलते मलबे में दबे साइकिल सवार की मौत हो गई है।

हालांकि घटना के बाद मौके पर इकट्ठा हुए लोग मलबे के नीचे से निकालकर साइकिल सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने साइकिल सवार को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना का सीसीटीवी भी अब सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य में बारिश के कारण उत्पन्न हुए हालातों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार से रुके हुए 60000 करोड रुपए के फंड को तुरंत जारी करने की डिमांड उठाई है।Full View

Tags:    

Similar News