कारगिल जा रही गाड़ी सड़क से फिसलकर नदी में गिरी- सेना और पुलिस..
ड्राइवर समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लद्दाख। कारगिल जा रही गाड़ी मोड़ के पास बेकाबू होकर सड़क से फिसलते हुए नदी में जाकर गिर गई, इस हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, घायल हुए तीन अन्य व्यक्ति ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
रविवार को लद्दाख के सोनमार्ग से कारगिल जाने वाले रास्ते पर हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत सोनमर्ग से चलकर कारगिल जा रही गाड़ी शैतान नाला मोड गुमरी के पास बेकाबू होकर सड़क से फिसलते हुए नदी में जाकर गिर गई है।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस और सेना की रेस्क्यू टीम में मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य में जुट गई। इस हादसे में गाड़ी सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए ड्राइवर समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सेना और पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू करते हुए द्रास के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया है।