किनारे पर मौरंग भर रहा ट्रक अचानक से आए पानी में हुआ आंखों से ओझल

इस दौरान ड्राइवर और क्लीनर ने अपनी जान बचाने को पानी में डूबे ट्रक के ऊपर चढ़ता मुनासिब समझा, जिसके चलते दोनों पानी में डूबे ट्रक के ऊपर चढ़ गए।

Update: 2025-06-30 07:51 GMT

सहारनपुर। झमाझम बरस रहे मानसून ने पानी के लिए तरस रही सूखी नदियों को लबालब कर दिया है। किनारे पर मौरंग लाद रहा ट्रक नदी में अचानक आए पानी में डूब गया। इस दौरान ड्राइवर और क्लीनर ने पानी में डूबे ट्रक के ऊपर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

उत्तर प्रदेश में जमकर बरस रहे मानसून का असर जनपद में भी साफ तौर से दिखाई दे रहा है। अभी तक पानी के लिए तरस रही सूखी नदियां अब लबालब होकर बह रही है।

सोमवार को बूढी यमुना में खनन कर मौरंग लादने गए ट्रक को जिस समय ड्राइवर और क्लीनर नदी के किनारे खड़ा कर उसमें मौरंग लाद रहे थे तो उसी समय नदी में अचानक पानी आ गया। जल स्तर के एकाएक 10 फीट तक बढ़ जाने से मौरंग लाद रहा ट्रक नदी के पानी में डूब गया। इस दौरान ड्राइवर और क्लीनर ने अपनी जान बचाने को पानी में डूबे ट्रक के ऊपर चढ़ता मुनासिब समझा, जिसके चलते दोनों पानी में डूबे ट्रक के ऊपर चढ़ गए।

बाद में मौके पर पहुंची प्रशासन की राहत टीमों ने ट्रक के ऊपर चढ़े ड्राइवर एवं क्लीनर को वहां से बाहर निकाल कर दोनों की जान बचाई।उल्लेखनीय है कि सहारनपुर में रविवार की रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नए और पुराने शहर के कई मोहल्ले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।सुबह का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।Full View

Similar News