फिर मिली स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी- इससे पहले भी भेजा था ईमेल

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।;

Update: 2025-05-12 07:23 GMT

जयपुर। गुलाबी नगरी के सवाई मानसिंह स्टेडियम को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खेल परिषद के ऑफिशियल ईमेल पर भेजी गई पोस्ट में स्टेडियम को बम से उड़ाने की वार्निंग मिली है।

सोमवार को एक बार फिर से राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी के नाम से विख्यात जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, खेल परिषद के ऑफिशियल ईमेल को भेजे गए मेल में लिखा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आज ईमेल के माध्यम से दी गई धमकी से पहले 8 मई को भी ईमेल भेजकर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

सोमवार को मिली धमकी के बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम को सुरक्षा के दृष्टिगत पूरी तरह से सील कर दिया गया है। खेल परिषद की ओर से पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दे दी गई है।

मौके पर क्यूआरटी, बम निरोधक दस्ता सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंची है, जहां स्टेडियम की जांच चल रही है।Full View

Tags:    

Similar News