बिजली कर्मियों के हड़ताल से बिगड़ी व्यवस्था- विधायक ने दी यह वार्निंग
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यधिक चिंता जनक है।;
बुलंदशहर। बिजली कर्मियों की हड़ताल की वजह से उत्पन्न हुई अव्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होता है तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पतिवार को बुलंदशहर में बिजली कर्मियों की हड़ताल से उत्पन्न हुई अव्यवस्था पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री अनिल शर्मा ने गहरी नाराजगी जताई है।
बिजली विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा है कि यदि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वह किसी भी तरह बिजली कर्मियों से उनकी हड़ताल को समाप्त करवाए। उन्होंने जोर देकर कहा है कि जनता को बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय कि बुलंदशहर में बिजली कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद की जा रही बिजली कटौती से आम नागरिकों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यधिक चिंता जनक है।