बेकाबू हुई स्कॉर्पियो कई गुलाटिया खाकर तालाब में गिरी- चार की मौत

पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2025-10-08 12:11 GMT

फतेहपुर। दोस्त की शादी में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर हाईवे किनारे स्थित तालाब में पलट गई। गाड़ी में सवार नौ लोगों में से चार व्यक्तियों की तालाब में डूब कर मौत हो गई है। पानी से निकाले गए पांच लोगों को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को प्रयागराज के रहने वाले 9 व्यक्ति कानपुर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के बाद आज वापस लौट रहे थे। प्रयागराज लौटते समय दिल्ली हावड़ा हाईवे पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बडौरी टोल प्लाजा के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही स्कार्पियो का अचानक टायर ब्लास्ट हो गया। जिससे तेजी के साथ फर्राटा भर रही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेकाबू हुई स्कॉर्पिओ ने सात मर्तबा हाईवे पर गुलाटिया खाई और अंत में तालाब में जाकर पलट गई। तालाब में गिरते ही गाड़ी तकरीबन 8 मीटर गहरे पानी में समा गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस में गाड़ी को निकलवाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान पांच लोग तो जीवित निकाल लिए गए, लेकिन पानी में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई है।

तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद तालाब में गिरी गाड़ी को भी क्रेन की सहायता से बाहर निकाल लिया गया।Full View

Tags:    

Similar News