धमाके के साथ गिरा स्कूल का कमरा-पहले ही कर दिया गया था कमरा सील

अचानक हुए जोरदार धमाके के साथ भरभराकर जमीन पर गिर गया।

Update: 2025-08-26 11:38 GMT

भीलवाड़ा। लगातार हो रहे जलभराव की चपेट में आने से स्कूल का कमरा धमाके के साथ जमीन पर आ गिरा है। पीछे पानी भरा रहने की वजह से नींव के कमजोर होने के कारण कमरे को पहले ही सील कर दिया गया था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया है।

मंगलवार को जनपद के रायला कस्बे की जनता कॉलोनी में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल का कमरा सवेरे के समय अचानक हुए जोरदार धमाके के साथ भरभराकर जमीन पर गिर गया।


प्रधानाध्यापक एहसान अली की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि स्कूल के पीछे पानी भरने के हालातों के संबंध में विभाग के आला अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी गई थी। इसी के चलते हुए इंस्पेक्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा आज भरभराकर गिरे कमरे को पहले ही लॉक करके सील कर दिया गया था।

मंगलवार की सवेरे तकरीबन 9:00 बजे के बाद सील किया गया यह कमरा जोरदार धमाके के साथ जमीन पर गिर गया, जिस समय कमरा गिरने की घटना हुई उस समय स्कूल में बच्चों का शिक्षण कार्य चल रहा था।

लेकिन कमरा एक तरफ होने की वजह से किसी का उधर आना जाना नहीं था, इसी के चलते कमरा गिरने की घटना से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है और स्कूल में शिक्षारत सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित है।Full View

Tags:    

Similar News