पढ़ाई के लिए बैग लेकर पहुंचे स्टूडेंट पर स्कूल का गेट गिरा-लगे पांच.
से ही वह स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो उसी समय लोहे का भारी भरकम गेट अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिससे स्टूडेंट उसके नीचे दब गया।
बदायूं। शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहा धोकर बैग लेकर पहुंचे छात्र पर स्कूल में घुसते ही गेट गिर पड़ा। सिर फूटने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए स्टूडेंट को डॉक्टर को पांच टांके लगाने पड़े हैं।
शुक्रवार को बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के गांव कमा में रहने वाले सियाराम का 8 साल का बेटा बिट्टू रोजाना की तरह गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने के लिए गया था। जैसे ही वह स्कूल के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो उसी समय लोहे का भारी भरकम गेट अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिससे स्टूडेंट उसके नीचे दब गया।
स्कूल खुलते ही विद्यालय के गेट के नीचे छात्र के दब जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। गेट के नीचे दबने से बालक के सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश हो गया। शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्कूल के स्टाफ और ग्रामीणों ने गेट को उठाकर उसके नीचे दबे बच्चे को निकालकर एंबुलेंस की सहायता से बदायूं के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से बच्चे को प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद बरेली रेफर कर दिया गया।
बरेली के जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे के सिर में पांच टांके लगाए हैं। बच्चे की हालत अभी नाजुक होना बताई गई है। उधर गांव वालों का कहना है कि स्कूल का गेट पिछले कई दिनों से जर्जर हालत में था, इसकी जानकारी स्कूल स्टाफ को भी थी, लेकिन लापरवाही बरतते हुए उसे ठीक नहीं कराया गया, जिसका परिणाम आज बिट्टू को घायल होकर भुगतना पड़ा है।