धर्मांतरण स्पेशलिस्ट छांगुर बाबा की कोठी पर तीसरे दिन भी गरज रहे ...
जिला प्रशासन की टीम सवेरे के समय आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर साथ लेकर धर्मांतरण स्पेशलिस्ट के आलीशान बदले पर पहुंच गई थी।
बलरामपुर। संचार माध्यमों की सुर्खियां बने धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर लगातार तीसरे दिन भी बुलडोजरों की गर्जना सुनाई दे रही है, जिला प्रशासन की टीम सवेरे के समय आधा दर्जन से अधिक बुलडोजर साथ लेकर धर्मांतरण स्पेशलिस्ट के आलीशान बदले पर पहुंच गई थी।
बृहस्पतिवार को भी उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण स्पेशलिस्ट जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। जिला प्रशासन की टीम बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे 8 बुलडोजर अपने साथ लेकर चांदपुर बाबा के आवास पर पहुंची थी।
जिला प्रशासन की टीम ने चिन्हित किए गए घर के बचे हुए हिस्से को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक आज छांगुर बाबा के बचे 500 स्क्वायर फीट के हिस्से और बड़े गेट को बुलडोजर की सहायता से ध्वस्त किया जाएगा।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया है कि बृहस्पतिवार की सवेरे 10:00 बजे शुरू हुई ध्वस्तीकरण की यह कार्रवाई शाम 5:00 बजे तक चलेगी, जब तक सारा अवैध अतिक्रमण मौके से हट नहीं जाता है, उस समय तक बुलडोजर कार्रवाई जारी रहेगी।