कोरोना की ढाई साल वापसी से सेहत विभाग में मचा हड़कंप-मिले तीन संक्रमित
कोरोना संक्रमण की ढाई साल बाद हुई वापसी में कोरोना के तीन मरीजों के मिलने से हरियाणा के सेहत महकमें में हड़कंप मच गया है।;
चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण की ढाई साल बाद हुई वापसी में कोरोना के तीन मरीजों के मिलने से हरियाणा के सेहत महकमें में हड़कंप मच गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पीड़ितों के घर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों मरीजों को उनके घर में ही आइसोलेशन में रख दिया है।
हरियाणा के गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में तकरीबन ढाई साल बाद कोरोना ने एक बार फिर से वापसी करते हुए तीन लोगों को संक्रमित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुग्राम में महिला और बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, कोरोना पॉजिटिव मिली महिला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई घूम कर आई थी, जबकि कोरोना संक्रमित पाए गए बुजुर्ग की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
उधर फरीदाबाद में भी 28 साल का एक सिक्योरिटी गार्ड कोरोना संक्रमित मिला है, बुखार और खांसी की शिकायत के बाद उसे राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ले जाया गया था, जहां की गई जांच में उसे कोरोना होने का पता चला। डॉक्टरों का कहना है कि इन्हें किस वेरिएंट का कोरोना हुआ है, इस बाबत सैंपल भेजकर जांच कराई जा रही है।