पड़ी बारिश की मार-निर्माणाधीन चार मंजिला मकान भरभराकर गिरा-मजदूर और.

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मकान निर्माण का काम पूरी तरह से बंद था और सौभाग्य से घटना के समय मकान के भीतर कोई नहीं था।

Update: 2025-07-08 06:13 GMT

गौतम बुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे में निर्माणाधीन चार मंजिला मकान भरभराकर ढह गया है। इस हादसे में गनीमत इस बात की रही है कि मकान का निर्माण कर रहे मजदूर और मालिक का परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है।

मंगलवार की तड़के ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में रेलवे रोड पर हुए हादसे में वीर सिंह का निर्माणाधीन चार मंजिला मकान भरभराकर ढह गया है। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मकान निर्माण का काम पूरी तरह से बंद था और सौभाग्य से घटना के समय मकान के भीतर कोई नहीं था। बारिश की वजह से निर्माण कार्य बंद होने की वजह से काम में लगे मजदूर पहले ही वहां से जा चुके थे और मकान मालिक का परिवार भी दूसरे घर में रह रहा था, जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। बताया जा रहा है कि रविवार को हुई मूसलाधार बारिश के दौरान मकान की नींव में पानी भर गया था, जिसके चलते मंगलवार की तड़के पूरा मकान भरभराकर ढह गया।Full View

Similar News