मेहरबान हुई पुलिस ने किया स्कूटी का 20 लाख 74 हजार का चालान

सोशल मीडिया पर स्कूटी का 2074000 का चालान काटने का मामला वायरल होने के बाद बैक फुट पर आई यातायात पुलिस का कहना है

Update: 2025-11-08 11:42 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस के भी खेल निराले हैं, स्कूटी मालिक पर मेहरबान हुई पुलिस ने उसके दो पहिया वाहन का 20 लाख 74 हजार रुपए का चालान किया है। स्कूटी की कीमत से भी कई गुना अधिक चालान देखकर मलिक के चक्करघिन्नी बन गई है। बैकफुट पर आई पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि इसे सुधार दिया गया है।

शनिवार को जनपद की यातायात पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्कूटी के चालान की भारी भरकम धनराशि को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे चालान में जिले के परिवहन विभाग में दर्ज स्कूटी संख्या UP-12 CA 9880 का 2074000 का चालान होना दिखाया गया है।

वर्ष 2025 की 4 अक्टूबर को किए गए स्कूटी के चालान में बताया गया है कि गाड़ी पर कोई कागजात नहीं है, बिना हेलमेट के वाहन चलाए जा रहा था।

सोशल मीडिया पर स्कूटी का 2074000 का चालान काटने का मामला वायरल होने के बाद बैक फुट पर आई यातायात पुलिस का कहना है कि चालान पर धनराशि गलत दर्ज कर दी गई थी, जिसे अब सुधार दिया गया है।

उधर यातायात पुलिस द्वारा किया गया यह ऑनलाइन चालान जब स्कूटी के मालिक तक पहुंचा तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सोशल मीडिया पर यातायात पुलिस के इस चालान की जमकर चर्चा हो रही है और चालान को इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।Full View

Similar News