CM की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले को दिखाई हवालात
सीएम की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया गया था।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सीएम की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया गया था।
बुधवार को जनपद बिजनौर की थाना नहटौर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से 30 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट करने वाले मुजम्मिल पुत्र मोहम्मद इजलाल को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर सीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले का संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
बुधवार को नहटौर थाना पुलिस ने आरोपी मुजम्मिल को मोहल्ला तकिया गढी पूर्वी में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर भारत सिंह, हेड कांस्टेबल शरदल पवार एवं कांस्टेबल नवीन कुमार शामिल रहे हैं।