मजदूरों को लेकर जा रही मैक्स बेकाबू होकर पलटी-हादसे के वक्त 28 मजदूर..
आवाज को सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए।
अलीगढ़। दो दर्जन से अधिक मजदूरों को लेकर जा रही मैक्स ओवरलोड की वजह से बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार को सुनकर दौड़े लोगों ने पलटी गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और दर्जनभर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार को मजदूरों से भरी ओवरलोड मैक्स गाड़ी तकरीबन 28 मजदूरों को लेकर गंतव्य की ओर जा रही थी, जैसे ही यह गाड़ी जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र के गांव हैबतपुर के नगरिया मोड़ के पास पहुंची उसी समय बेकाबू हुई मैक्स अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए।
हादसे की जानकारी के बाद क्षेत्रीय पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों द्वारा पलटी गाड़ी से निकाले गए दो दर्जन से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां से 12 मजदूर गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं। राहत की बात यह रही है कि इस हादसे में मैक्स सवार सभी मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित है और फिलहाल किसी की जान नहीं गई है।