आसमान से गिरी बिजली ले गई युवा किसान की जान- बुरी तरह झुलसे युवक..
आसमान में गरजी बिजली तेज आवाज के साथ उसके ऊपर जाकर गिरी।
वाराणसी। तेज आवाज के साथ गिरी बिजली खेत में काम कर रहे युवा किसान की जान को लेकर चली गई है बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे युवक ने ट्रीटमेंट के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया है।
वाराणसी। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के करसडा पटेरवा गांव का रहने वाला 34 वर्षीय युवक राकेश कुमार अपने खेतों पर काम करने के लिए गया था। जिस समय राकेश अपने खेतों में काम कर रहा था उसी समय आसमान में गरजी बिजली तेज आवाज के साथ उसके ऊपर जाकर गिरी।
आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आकर राकेश बुरी तरह से झुलस गया। जंगल में काम कर रहे अन्य किसान दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और परिजनों को इस प्राकृतिक हादसे की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिसर आसमानी बिजली की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसे राकेश को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। बाद में ट्रीटमेंट के दौरान मौत से हार मानते हुए राकेश ने प्राण त्याग दिए।
युवा किसान की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस में फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की है।