CJI पर जूता उछालने वाले वकील को नहीं टेंशन- बोले सब ऊपर वाले ने..
मैं कोई नशे में नहीं था और यह उनकी कार्यवाही पर मेरी प्रतिक्रिया थी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान देश की शीर्ष अदालत के मुखिया पर जूता फेंकने का प्रयास करने वाले वकील को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है, उन्होंने कहा है कि यह सब ऊपर वाले ने कराया है।
मंगलवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई पर बीते दिन जूता उठा उछालने वाले वकील राकेश किशोर ने कहा है कि उन्हें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि वह सीजेआई की टिप्पणी से वह आहत है। वकील राकेश किशोर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि जब भी सनातन धर्म से जुड़े मामले आते हैं तो सुप्रीम कोर्ट ऐसे ही अटपटे आदेश देता है।
वकील राकेश किशोर ने कहा है कि सीजेआई की ओर से सनातन को लेकर की गई टिप्पणी से मैं आहत था। मैं कोई नशे में नहीं था और यह उनकी कार्यवाही पर मेरी प्रतिक्रिया थी।
वकील ने कहा है कि पुलिस की पकड़ में आने से ना तो में डरा हुआ हूं और ना ही मुझे अपने किए पर कोई अफसोस है।
सीजेआई पर जूता फेंकने की कोशिश के बाद आरोपी राकेश किशोर को सस्पेंड कर दिया गया है।