जैश कमांडर ने कबूला- ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुआ मसूद का परिवार

बहावलपुर में अटैक कर अजहर के परिवार को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है।

Update: 2025-09-16 12:17 GMT

इस्लामाबाद। आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर ने भरे मंच से ऑपरेशन सिंदूर के कई महीने बाद इस बात को स्वीकार किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में खूंखार आतंकवादी अजहर मसूद का परिवार टुकड़े-टुकड़े हो गया है। भारतीय सुरक्षा बलों ने बहावलपुर में अटैक कर अजहर के परिवार को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने कबूल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना द्वारा उनके ठिकानों को निशाना बनाया गया और उन्हें बुरी तरह तबाह कर दिया।

वीडियो में मसूद इलियास यह कहते हुए भी सुनाई दे रहा है कि अपने देश की सीमाओं की हिफाजत के लिए हम दिल्ली में लड़े, काबुल और कंधार में लड़े, लेकिन सब कुछ कुर्बान करने के बाद 7 मई को भारतीय सुरक्षा बलों ने हमारे किये करायें पर पानी फेरते हुए मौलाना मसूद अजहर के परिवार को तबाह कर दिया। भारतीय सुरक्षा बलों ने बहावलपुर में आतंकियों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हमला किया था।

इस हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर तैयबा और जैश ए मोहम्मद से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

बाद में पाकिस्तान ने भी यह बात कबूल की थी कि उसके देश में भारतीय सेना द्वारा नो ठिकानों पर हमला हुआ है।Full View

Tags:    

Similar News