बंद कमरे में पकड़े गए प्रेमी के साथ पत्नी की शादी कराकर पति ने बचाई जान

करिश्मा का कहना है कि मैं कुछ नहीं जानती यह सब कुछ मेरे साथ जबरदस्ती किया गया है।;

Update: 2025-06-20 12:28 GMT

गोंडा। शादी के तकरीबन 15 साल बाद प्रेमी के साथ बंद कमरे के भीतर एकांतवास में पकड़ी गई पत्नी की मांग का सिंदूर धोकर पति ने प्रेमी के साथ मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी और अपनी जान को सुरक्षित कर लिया।

जनपद गोंडा के खोडारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट के दान बहादुर डीह का रहने वाला 40 वर्षीय हरिश्चंद्र बृहस्पतिवार को दवाई लेने के लिए नजदीकी कस्बे में गया था।


इस दौरान कुछ लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी पत्नी अपने घर के भीतर किसी अन्य व्यक्ति के साथ मौजूद है। लोगों से इस बात की जानकारी मिलते ही उल्टे पांव वापस लौट कर आए हरिश्चंद्र ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी करिश्मा के साथ उसके प्रेमी शिवराज को कमरे के भीतर रंगे हाथ पकड़ लिया।

पत्नी को उसके प्रेमी की बाहों में रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद हरिश्चंद्र एक बड़ा फैसला लिया और वह करिश्मा और शिवराज को पकड़कर गांव से तकरीबन 500 मीटर दूर स्थित मंदिर में ले गया और वहां लगे हैंड पंप पर करिश्मा की मांग में भरा सिंदूर खुद पानी से धोया और प्रेमी के साथ उसकी शादी कराने के लिए पंडित को बुलाया।

मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई शादी के बाद प्रेमी शिवराज चौहान ने अपनी प्रेमिका करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा। शादी के बाद करिश्मा बेटी को साथ ले गई है जबकि बेटा अपने पिता हरिश्चंद्र के पास रह गया है।

उधर करिश्मा का कहना है कि मैं कुछ नहीं जानती यह सब कुछ मेरे साथ जबरदस्ती किया गया है।

हरिश्चंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के लिए उसे जहर देकर मारने की कोशिश कर चुकी है। बेटे को दवा में जहर मिलाकर करने की कोशिश भी उसकी पत्नी ने की है।Full View

Tags:    

Similar News