झोटटों की लड़ाई में झुंडों का नुकसान-गया था रिचार्ज कराने-लगी गोली

बाइक एवं स्कूटी सवार लड़कों के दो गुटों के बीच हो रहे विवाद के दौरान मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गए किशोर के पैर में गोली लग गई।;

Update: 2025-05-23 11:20 GMT

बिजनौर। बाइक एवं स्कूटी सवार लड़कों के दो गुटों के बीच हो रहे विवाद के दौरान मोबाइल रिचार्ज कराने दुकान पर गए किशोर के पैर में गोली लग गई। लहू लुहान हुए किशोर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर को गोली लगने से इलाके में अफरातफरी फैल गई।

शुक्रवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड के रहने वाले राजू सैनी का 15 वर्षीय बेटा ऋतिक शहर के कृष्णा कॉलेज के पास स्थित पंकज की दुकान पर अपना मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पर बाइक सवार तीन युवकों के अलावा एक स्कूटी पर सवार युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। अचानक से हमलावर हुए एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के युवकों की पिटाई करनी शुरू कर दी।

पिटाई से बचने के लिए दो युवक पंकज की दुकान में घुस गए। हमलावर भी पीछा करते हुए मोबाइल रिचार्ज की दुकान में घुस गए। इसी दौरान हमलावरों ने गोली चला दी जो दुकान पर खड़े ऋतिक के पैर में जाकर लगी। किशोर के पैर में गोली लगते ही वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। सरेआम गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को सूचना देते हुए घायल ऋतिक को उठाकर अस्पताल ले गए।

सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची उस समय तक गोली चलाने वाले युवक मौके से फरार हो चुके थे।

Tags:    

Similar News