PM मोदी के प्रस्तावक रह चुके पद्म विभूषण की तबीयत बिगड़ी- BHU रेफर

रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल से उन्हें बीएचयू रेफर किया गया है।

Update: 2025-09-14 07:26 GMT

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रह चुके शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है। रामकृष्ण सेवा आश्रम अस्पताल से उन्हें बीएचयू रेफर किया गया है।

रविवार को शास्त्रीय संगीत के जाने-माने कलाकार एवं पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक से बिगड़ जाने के बाद उन्हें आनन-फानन में मिर्जापुर के रामकृष्ण सेवा आश्रम हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति के चलते उन्हें बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर कर दिया।

चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती किए गए पंडित छन्नूलाल मिश्र को ब्लड प्रेशर की समस्या होने के साथ-साथ कई अन्य समस्याएं भी शरीर में मौजूद हो गई है।

पद्म विभूषण की बेटी ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती उनके पिता की देखरेख विशेषज्ञ डॉक्टरों की अलग-अलग टीम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 2 साल से पद्म विभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र मिर्जापुर में रहने वाली अपनी बेटी नम्रता मिश्रा के साथ में ही रह रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News