यमुना पुल से युवती ने बॉयफ्रेंड के साथ लगाई छलांग- तेज बहाव में...
पुलिस परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।;
प्रयागराज। नैनी यमुना पुल पर पहुंचे प्रेमी प्रेमिका ने ऊपर चढ़कर नीचे नदी में छलांग लगा दी। यमुना में तेज बहाव में दोनों पानी में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के जवान और गोताखोर तुरंत मोटर बोट लेकर रेस्क्यू करने पहुंचे, पानी में डूबे युवक युवती का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
शनिवार को सवेरे के समय एक युवक और एक युवती नैनी में बने नए यमुना पुल की रेलिंग पर आकर बैठ गए थे, मौके के आसपास मौजूद लोगों ने आवाज लगाकर दोनों को वहां से हटने के लिए कहा।
कुछ लोगों को जैसे ही उनके नदी में कूदने की आशंका हुई तो वह तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन उस समय तक दोनों ने नदी में छलांग लगा दी। नदी में गिरते ही दोनों प्रेमी प्रेमिका नदी के तेज बहाव में बह गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रयागराज जल पुलिस के इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अपनी निगरानी में उन्होंने गोताखोरों की मदद से काफी गहराई तक यमुना में कूदे युवक युवती की तलाश कराई, लेकिन दोनों की बॉडी अभी तक नहीं मिल सकी है।
जल पुलिस के मुताबिक एक बैग पानी में तैरता हुआ मिला है जिसमें एक डायरी तथा कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं, की गई छानबीन में कागजों के भीतर सिरसा का एड्रेस मिला है। पुलिस परिवार तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।