होटल में लगी आग पांचवी मंजिल तक पहुंची-4 जिंदा जले- बच्चे को खिड़की..
पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद है।;
अजमेर। होटल में लगी आग ने पांचवी मंजिल तक पहुंचकर चारों तरफ अपना तांडव मचा दिया। इस भयंकर आग में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग में झुलसे कई अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजी से फैलती आग की चपेट में आए बच्चे को बचाने के लिए मां ने उसे उठाकर खिड़की से नीचे फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद फायरफाइटर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के काम में जुट गए।
बृहस्पतिवार को अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सवेरे के समय आग लग गई। देखते ही देखते भयंकर रूप अख्तियार करने वाली यह आग होटल की पांचवी मंजिल तक पहुंच गई।
आग लगने की यह घटना जिस समय हुई उस वक्त होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे। होटल में आग लगते ही भीतर मौजूद लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। अनेक लोग आग में झुलसने से खुद को बचाने के लिए खिड़कियों से कूद गए। आग लगने की इस घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है।
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया के मुताबिक आग लगने की इस घटना में झुलसे आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था, इनमें से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन की हालत अत्यंत गंभीर है। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है।
जिस होटल में यह आग लगी है वहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा यानी छोटा है, जिसके चलते राहत कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी आ रही है।
रेस्क्यू के दौरान कई पुलिस कर्मियों और दमकल कर्मियों की भी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद है।