घंटाघर बाजार में लगी आग ने लोगों की सांसें हलक में अटकाई- देखते ही..
पुलिस और दमकल विभाग की सूझबूझ से मार्केट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
एटा। दीपावली के मौके पर घंटाघर मार्केट स्थित दुकान के भीतर आग लग जाने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई, आग की लपटें एवं धुएं के गुब्बार को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और दमकल विभाग की सूझबूझ से मार्केट में एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर मार्केट स्थित अशोक पुत्र अमर सिंह की सिलाई मशीन की दुकान में सोमवार की देर शाम आग लग गई, आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी तो मौके पर इकट्ठा हुए पड़ोसियों ने उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयंकर रूप अख्तियार कर चुकी थी, जिससे उस पर काबू नहीं पाया जा सका।
स्थानीय दुकानदारों द्वारा तुरंत घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंभू नाथ और अग्निशमन अधिकारी प्रशांत राणा दमकल कर्मियों एवं पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए।
दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, आग बुझने के बाद बाजार के अन्य कारोबारियों ने राहत की सांस ली।