फसल देखने गए किसान को खेत में घसीटा-हमला कर बाघ में बनाया निवाला
तकरीबन 20 मीटर घसीट कर खेत में ले जाने के बाद बाघ ने किसान पर अटैक कर दिया।
पीलीभीत। गन्ने की फसल की देखभाल के लिए खेत पर गए किसान को पहले से ही घात लगाकर बैठे बाघ ने अंदर खींच लिया। तकरीबन 20 मीटर घसीट कर खेत में ले जाने के बाद बाघ ने किसान पर अटैक कर दिया। किसान की चीख सुनकर दौड़े खेत पर काम कर रहे लोगों ने बाघ को भगाया, लेकिन उस समय तक किसान की मौत हो चुकी थी।
सोमवार को फुलहर गांव का रहने वाला 39 वर्षीय किसान दयाराम पुत्र हेमराज सवेरे के समय खेत पर गन्ने की फसल को देखने के लिए गया था।
इसी दौरान खेत के अंदर घात लगाए बैठे बाघ ने किसान पर हमला कर दिया। हमला करने वाला बाघ किसान को घसीट कर खेत के भीतर ले गया और उसके ऊपर हमला बोल दिया। किसान की चीख पुकार को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों की सहायता से बाघ को खदेड़ा।
ग्रामीणों को आता देखकर अटैक करने वाला बाघ नाला पार करते हुए दूसरे खेत में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर किसान की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।