जगन्नाथ रथ यात्रा में आगे चल रहा हाथी हुआ बेकाबू- वन विभाग ने किया..
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनका परिवार इस मंगला आरती में शामिल हुआ।
अहमदाबाद। जमालपुर स्थित मंदिर में सवेरे हुई मंगला आरती के बाद भगवान को लगाए गए खिचड़ी के भोग के उपरांत भगवान जगन्नाथ की यात्रा शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार समेत मंगला आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान 18 हाथियों के दल में सबसे आगे चल रहा हाथी बेकाबू हो गया। वन विभाग के अमले ने बेकाबू हुए हाथी को नियंत्रण में किया।
शुक्रवार को देश भर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्राएं निकाली जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद के जमालपुर स्थित मंदिर में सवेरे के समय मंगला आरती की गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनका परिवार इस मंगला आरती में शामिल हुआ। इस दौरान भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी का भोग लगाया गया।
भगवान की तीनों मूर्तियों को रथ पर विराजमान किया गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पाहिंद विधि कर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। रथ के आगे मुख्यमंत्री ने सोने की झाड़ू लगाई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान रथ यात्रा में सबसे आगे चल रहे 18 हाथियों के दल में शामिल एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। तुरंत सक्रिय हुए वन विभाग के अमले ने बेकाबू हुए हाथी को नियंत्रित कर रथ यात्रा में आने वाले किसी भी तरह के व्यवधान की आशंका को समाप्त किया।