तार जोड़ने खंभे पर चढ़े बिजली कर्मी उछलकर नीचे गिरे- बिजली घर पर....
पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझा कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है।;
मथुरा। तार जोड़ने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़े तीन बिजली कर्मी अचानक चालू की गई लाइन में दौड़े करंट की चपेट में आकर धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। इस हादसे में दो बिजली कर्मियों की मौत हो गई है, तीसरे का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। घटना से गुस्साए परिजनों ने बिजली घर में दोनों की शव रखकर जाम लगा दिया है।
मथुरा के वृंदावन में परिक्रमा मार्ग पर राधेश्याम आश्रम के पास शनिवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे बिजली कर्मी मीटर लगाने के लिए मौके पर पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि हरेंद्र, विनोद और रामू चौधरी मीटर की लाइन जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़े हुए थे, लेकिन इसी बीच बिजली आपूर्ति चालू किए जाने से लाइन में दौड़े करंट की चपेट में आते ही तीनों को जोर का झटका लगा और वह धड़ाम से जमीन पर आ गिरे व बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोग तीनों को घायल अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें मथुरा सिम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने हरेंद्र एवं विनोद को मृत घोषित कर दिया। जबकि अस्पताल में भर्ती रामू की हालत गंभीर बनी हुई है।
हरेंद्र और विनोद की मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आक्रोशित परिजन दोनों के शव लेकर पागल बाबा बिजली घर पहुंच गए और एंबुलेंस में ही दोनों के शव रखकर जाम लगा दिया।
जाम की सूचना मिलते ही थाना सदर बाजार प्रभारी आनंद शाही पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझा कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रही है।