लीक हुए केमिकल टैंकर छोड़ भागा ड्राइवर-राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत
रास्ते में अचानक से जब टैंकर बंद हो गया तो ड्राइवर ने एक डंपर के माध्यम से उसमें धक्का लगवाया।
कानपुर। सड़क पर जा रहे टैंकर से केमिकल लीक होने के बाद ड्राइवर अपनी गाड़ी को छोड़कर भाग गया। राहगीरों को सांस लेने में दिक्कत होने के साथ आंखों में जलन होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को हटवाकर यातायात को बहाल किया।
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में सागर हाईवे से होता हुआ टैंकर फिटकरी बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल लेकर पनकी से काठारा रोड स्थित फैक्ट्री में जा रहा था।
रास्ते में अचानक से जब टैंकर बंद हो गया तो ड्राइवर ने एक डंपर के माध्यम से उसमें धक्का लगवाया। इस दौरान टैंकर का पिछला हिस्सा टूट गया और उसमें भरा केमिकल सड़क पर फैल गया। केमिकल की तेज गंध और रासायनिक तीव्रता की वजह से रास्ते से होकर गुजर रहे लोगों को परेशानी होने लगी। सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन महसूस हुई तो टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और केमिकल भरे टैंकर को हाईवे से हटवाया। केमिकल से प्रभावित इलाके को साफ कराते हुए यातायात को सुचारु किया गया।