अचानक निरीक्षक को निकले विकास मंत्री को बंद मिली 90% स्ट्रीट लाइट

उस कॉलोनी में राजधानी की महापौर भी रहती है।;

Update: 2025-08-02 05:41 GMT

लखनऊ। राजधानी की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले नगर विकास मंत्री को बड़े पैमाने पर स्ट्रीट लाइट बंद मिली है। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जिस इलाके में 90% स्ट्रीट लाइट बंद मिली है, उस कॉलोनी में राजधानी की महापौर भी रहती है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के नगर विकास मंत्री एके शर्मा राजधानी में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का हाल जानने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले थे।

राजधानी की वीआईपी कालोनी कहीं जाने वाली वृंदावन कॉलोनी में निरीक्षण कर रहे नगर विकास मंत्री को 90 फ़ीसदी स्ट्रीट लाइट खराब होना मिली। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जिस वृंदावन कॉलोनी में नगर विकास मंत्री को औचक निरीक्षण में 90% स्ट्रीट लाइट खराब मिली है, इस कॉलोनी में महापौर सुषमा खर्कवाल रहती है।

मामला उजागर होने के बाद जब अपर नगर आयुक्त ने वृंदावन के वीआईपी इलाकों का दौरा किया तो वहां सेक्टर 9c, 11a, 7 ए, 8b, 8c समेत सभी क्षेत्रों में 90% स्ट्रीट लाइट खराब पाई गई।

स्ट्रीट लाइट खराब मिलने को लेकर मची आए तौबा के बाद अपनी गर्दन बचाने को सेफ गेम खेलते हुए अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने इसकी कर्मचारियों पर गिरते हुए शोभित यादव, अनूप कुमार और जय चंद्र को बर्खास्त कर दिया। उन्होंने रामसागर और राजेंद्र का स्थानांतरण कर दिया है।Full View

Similar News