केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित- इस दिन..

2026 तीर्थ यात्रा सत्र के लिए भंडार सेवा हेतु औपचारिक पगड़ी भी भेंट की गई।

Update: 2025-10-02 12:16 GMT

देहरादून। विजयदशमी के मौके पर उत्तराखंड के जग प्रसिद्ध केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि डिक्लेयर कर दी गई है। शीतकाल के लिए इस साल 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने बृहस्पतिवार को कहा है कि केदारनाथ धाम के कपाट इस साल आगामी 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए औपचारिक रूप से बंद कर दिए जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 25 नवंबर की दोपहर 2:56 पर बंद होंगे।

केदारनाथ धाम एवं बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि आज विजयादशमी के मौके पर निश्चित की गई है। इस दौरान धर्माधिकारी एवं वैदिक विद्वानों ने श्री बद्रीनाथ केदारनाथ धाम मंदिर समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के आधार पर कपाट बंद करने की तिथि को अंतिम रूप दिया।

इसके बाद बद्रीनाथ धाम के रावल द्वारा मंदिरों के कपाट बंद होने की औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर आगामी 2026 तीर्थ यात्रा सत्र के लिए भंडार सेवा हेतु औपचारिक पगड़ी भी भेंट की गई।

Tags:    

Similar News