बाईक को टक्कर मार खाई में गिरी कार-मौके पर चीख पुकार- दंपत्ति समेत..
हादसे में घायल हुए दंपति समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है।
पीलीभीत। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद बेकाबू होकर खाई में जाकर गिर गई। हादसे में घायल हुए दंपति समेत तीन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार ड्राइवर को भी मामूली चोट आई है।
सोमवार को पूरनपुर- मैलानी मार्ग पर स्थित चीनी मिल के पास हुए हादसे में सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार होकर जा रहे महंद खास के रहने वाले पप्पू और उसकी पत्नी ज्योति तथा छोटे भाई शोभित को टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई।
राह चलते लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को पूरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्रायमरी ट्रीटमेंट के बाद तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। खाई में गिरने से कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है, कार और चालक के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।