डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी गाड़ी- कारोबारी की मौत- इलाज के लिए....

ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-08-20 12:11 GMT

सुल्तानपुर। तकरीबन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही एक्सयूवी कार पहले डिवाइडर से टकराई और उसके बाद तकरीबन 12 फीट हवा में उछलते हुए सड़क किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई। हादसे में बेटी का इलाज कराने लखनऊ जा रहे पिता की मौत हो गई है। पत्नी, बेटी और बड़े भाई के साथ ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते और पीतल में भर्ती कराया गया है।


सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए बड़े हादसे में बेटी का इलाज करने के लिए बिहार के मोतीहारी से राजधानी लखनऊ आ रहे कारोबारी की गाड़ी बेकाबू होने के बाद पहले डिवाइडर से टकराई और धमाके के साथ हवा में 12 फीट उछलते हुए सड़क किनारे बनी तकरीबन 10 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गई।

इस दौरान हुए धमाके की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों द्वारा गाड़ियों के भीतर से निकालें गए घायलों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई।


लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बिहार के मोतिहारी जनपद के रहने वाले दीपक कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुई कारोबारी की पत्नी, बेटी और बेटे के अलावा ड्राइवर को गंभीर हालत के चलते ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News