सांड ने बुजुर्ग को सींगों पर उठाकर पटका- मौत को देख खड़े हो गए थे....
सोशल मीडिया पर अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।
मुरादाबाद। दुकान पर जा रहे बुजुर्ग रास्ते में साक्षात मौत के रूप में खड़े सांड को देखकर सड़क किनारे खड़े हो गए थे। अचानक महिला द्वारा फेंके गए पानी से उग्र हुए सांड ने किनारे खड़े दिव्यांग बुजुर्ग को सींगों पर उठाकर पटक दिया जिससे उनकी मौत हो गई है।
सोमवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक महानगर के चंद्र नगर में रहने वाले 65 वर्षीय खजान सिंह अपनी प्लास्टिक और हैंडलूम की दुकान पर जाने के लिए सवेरे के समय घर से निकले थे।
घर की गली से निकलकर जैसे ही वह सड़क पर पहुंचे तो एक सांड उनके पास आकर खड़ा हो गया। साक्षात मौत को देख बुजुर्ग साइड में खड़े हो गए। इसी दौरान एक महिला जब उनकी मदद के लिए सामने आई तो उसने सांड के ऊपर पानी फेंक दिया।
फिर भी सांड रास्ते से नहीं हटा तो इसी दौरान आये एक और युवक ने सांड के ऊपर पानी फेंक दिया, जिससे बुरी तरह भड़के सांड ने पीछे मुड़कर बुजुर्ग को अपनी सींगो पर उठाया और तकरीबन 5 फीट उठाकर पटक दिया।
आसपास के लोग तुरंत बुजुर्ग को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।