टूटी नहर से मची तबाही- मकानों में घुसा पानी- फसले हुई जलमग्न- 80 से..
भारी जल भराव के चलते 80 से अधिक लोग मकानों के भीतर फंसे हुए हैं।;
चंदौली। नहर टूटने से बड़ी तबाही मच गई है। 40 से अधिक मकानों के भीतर पानी भर गया है, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।
शनिवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली के दीनदयाल नगर इलाके में नहर टूटने से मची तबाही के अंतर्गत गोधन नई बस्ती नारायणपुर के 40 से भी अधिक मकानों में नहर का पानी अपना कब्जा जमा कर बैठ गया है।
नहर के पानी की चपेट में आकर किसानों की सैकड़ा भूमि पर खड़ी फसल जल मग्न हो गई है, नहर के पानी से हुए भारी जल भराव के चलते 80 से अधिक लोग मकानों के भीतर फंसे हुए हैं।
नहर टूटने से भारी तबाही मचने की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करायें है।
नाव के माध्यम से कॉलोनी में पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए मकानों के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया है।