हरिद्वार के लिए निकले पूर्व गृह सचिव के भतीजे की मिली लाश- मुंह से....
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
बागपत। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गृह सचिव के भतीजे की लाश डिग्री कॉलेज में पड़ी मिलने से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। मृतक के मुंह से खून बह रहा था और उसके शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार को बागपत जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र के जनता वेदिक डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव रहे विजेंद्र सिंह के तीस वर्षीय भतीजे संयम सिंह की लाश पड़ी हुई मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक के मुंह से खून बह रहा था और उसके शरीर के ऊपरी हिस्से के कपड़े गायब थे। दोनों हाथ पटटियों से बंधे थे तथा सिर, चेहरे एवं छाती तथा कमर पर चोट के गहरे निशान थे।
इस मामले का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह सवेरे के समय सैर पर जाने वाले लोग मॉर्निंग वॉक के लिए मौके पर पहुंचे। कॉलेज स्टाफ और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला की 30 वर्षीय संयम सिंह दो दिन पहले हरिद्वार घूमने जाने की बात कह कर अपने घर से निकला था, इसके बाद से उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा था।
पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है