बाजार जा रहे लोगों को लेकर जा रही नाव टूटकर पलटी- बह गई बाप बेटी

पुलिस और प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Update: 2025-09-06 10:55 GMT

लखीमपुर खीरी। साप्ताहिक बाजार जा रहे तकरीबन दो दर्जन ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव रास्ते में पुल से टकराने के बाद दो हिस्सों में विभाजित हो गई। जिसके चलते नदी में गिरे लोगों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में अन्य लोगों को तो बचा लिया गया है, लेकिन बाप बेटी नदी की धारा में बह गए हैं।

शनिवार को लखीमपुर के नकहा थाना क्षेत्र के नौव्वापुर घाट पर हुए बड़े हादसे में 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलट गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब साप्ताहिक बाजार जा रहे ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव अधूरे पुल से टकरा गई।


टक्कर के बाद नाव का अगला हिस्सा टूट कर दो हिस्सों में विभाजित हो गया, जिसके चलते नाव में सवार सभी लोग पानी में गिर गए। लोगों की चीख पुकार को सुनकर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने सामूहिक प्रयास करते हुए पानी में डूबे 20 लोगों में से 18 को बचा लिया। लेकिन बाप बेटी पानी में बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। नदी के भीतर 2 किलोमीटर के एरिया में सर्च अभियान चला कर पानी में डूबे बाप बेटी की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक पिता पुत्री का पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News