भाजपा विधायक को सीओ ने दिया धक्का- इलाके का जायजा लेने को..

विधायक ने कहा कि जब कार्यकर्ता ही नहीं जाएंगे तो जायजा लेने का क्या मतलब है?

Update: 2025-11-08 09:13 GMT

वाराणसी। विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने को पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के विधायक की रेलवे स्टेशन पर एक महिला कार्यकर्ता को रोके जाने की वजह से सीओ के साथ तीखी नोंकझोंक हो गई, इस दौरान सीओ ने आगे बढ़े विधायक को धक्का दे दिया।

वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर एक महिला कार्यकर्ता को पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा रोके जाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधानसभा सीट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने विधानसभा क्षेत्र का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे।


इस दौरान बनारस रेलवे स्टेशन पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जब एक महिला कार्यकर्ता को रोक लिया तो नाराज हुए विधायक ने सीओ से कहा कि इन्हें जाने क्यों नहीं दे रहे हैं? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई।

विधायक ने कहा कि जब कार्यकर्ता ही नहीं जाएंगे तो जायजा लेने का क्या मतलब है? इसके बाद जब विधायक आगे बढ़े तो सीओ ने उन्हें धक्का दे दिया, इस पर गहमागहमी शुरू हो गई और सीओ तथा विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई, यह देख समर्थक भी मौके की तरफ दौड़ पड़े।


तुरंत सक्रिय हुए अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर बीच बचाव कराया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सीओ का दिमाग खराब हो गया है इसे यहां से हटाओ। अब शनिवार को विधायक से की गई बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक को धक्का देते हुए को दिखाई दे रहे हैं।Full View

Similar News