रॉन्ग साइड कार निकालने के टशन में सिपाही पर हमले का आरोपी लगा हाथ
ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोकने और उसमें सवार लोगों को सही दिशा में चलने की सलाह दी थी
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत रॉन्ग साइड गाड़ी निकालने का विरोध करने पर सिपाही पर हमला करके फरार हुए मुख्य आरोपी को पुलिस ने दौड़ धूप कर गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार को एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बताया है कि जिला मुख्यालय पर वर्ष 2025 की 2 नवंबर की शाम थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान रॉन्ग साइड जा रही गाड़ी को ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी ने रोक लिया था।
ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने गाड़ी को रोकने और उसमें सवार लोगों को सही दिशा में चलने की सलाह दी थी, इस पर गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट भी कर दी थी।
घटना के बाद फरार हुए आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की दो विशेष टीमों का गठन किया था।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी, अब मुख्य आरोपी गाजियाबाद जनपद के लोनी के रहने वाले प्रवीण को गिरफ्तार किया है।