टैक्सी ड्राइवर रहे आप विधायक को आज सुनाई जाएगी सजा- युवती से की थी..

आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ इस मामले में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Update: 2025-09-12 05:53 GMT

लुधियाना। टैक्सी ड्राइवर रहते समय लड़की के साथ की गई छेड़छाड़ के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक को अदालत की ओर से आज सजा का ऐलान किया जाएगा। आम आदमी पार्टी के विधायक के साथ इस मामले में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को तरन तारन अदालत की ओर से 12 साल पहले लड़की के साथ की गई मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में आम आदमी पार्टी के विधायक को अदालत ने 10 दिसंबर को दोषी ठहराया था। इसके बाद गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक को जेल भेज दिया गया था।


अदालत ने 10 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान घटना के वक्त टैक्सी ड्राइवर रहे विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के अलावा पांच पुलिसकर्मियों सारज सिंह, दविंदर कुमार, तरसेम सिंह, अश्वनी कुमार और हरजिंदर सिंह को भी दोषी ठहराया है।

हालांकि अदालत ने गगनदीप सिंह और पुलिसकर्मी नरेंद्रजीत सिंह और गुरदीप राज को जुडिशल हिरासत में नहीं भेजा है, इन तीनों को भी अदालत ने आज शुक्रवार को कोर्ट में तलब किया है।Full View

Tags:    

Similar News