आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़- हैंड ग्रेनेड के साथ गोला बारूद....

आतंकवादी तंत्र के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया गया है।;

Update: 2025-07-06 09:43 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए तीन हैंड ग्रेनेड के साथ एसॉल्ट राइफल की बुलेट के साथ पिस्टल की गोलियां तथा कुछ अन्य सामान जब्त किया गया है।

जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद में सर्च ऑपरेशन चलते हुए सुरक्षा बलों ने आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों के मुताबिक राज्य के सूरनकोट के जंगलों में पुलिस और इंडियन आर्मी के संयुक्त तलाशी ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के इस ठिकाने का पता चला।

अधिकारियों के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकियों के ठिकाने से तीन हथगोले, एके असाल्ट की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां तथा अन्य सामग्री बरामद की है।

उधर जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को कुर्क करते हुए खानयार पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिक की के संबंध में कार्यवाही की है।

पुलिस प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि आतंकवादी तंत्र के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News